Big News: ESI removed hundreds of employees, dispensary work stalled across the state
राज्य बीमा योजना के द्वारा राज्य बीमा औषधालय उत्तराखंड की 30 डिस्पेंसरी दवाइयों का डिस्ट्रीब्यूशन ओपीडी में सोमवार को डिस्पेंसरी में तैनात दैनिक वेतन भोगी व आउटसोर्स कर्मचारी की सेवा समाप्त करने के आदेश से अव्यवस्थाये फैल गयी ।
लगातार विवादों में घिरा रहा ईएसआई विभाग एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। जहां ईएसआई मे आने वाले मरीजो को ईधर से उधर भटकना पड़ रहा है | वही आउटसोर्स के माध्यम कार्य कर रहे कर्मचारियों अब बेरोजगार हो गये है | जहां मंगलवार को प्रदेशभर की डिस्पेंसरी ठप हो गयी। जिसमें देहरादून जिले की जीएमएस रोड डिस्पेंसरी, पटेल नगर, सेलाकुई, ऋषिकेश, लालतप्पड, डोईवाला, व हरिद्वार जिले में गोविंदपुरी, सिडकुल, लक्सर, रुड़की, भगवानपुर व कुमाऊँ रीजन की रुद्रपुर, जसपुर, नैनीताल सभी 30 डिस्पेंसरी कार्य बाधित रहा।
मरीजों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा है । वही हटाये कर्मचारियों ने जल्द ही निदेशालय का घेराव करेंगे।