बड़ी ख़बर : भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का किया ऐलान
देहरादून।
भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का किया ऐलान
उत्तराखंड समेत देश के सात राज्यों में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान
उत्तराखंड की दो विधानसभा बद्रीनाथ और मंगलौर सीट में होगा उपचुनाव
10.07.2024 को होगा मतदान, जबकि 13-7-2024 को होगी मतगणना
उत्तराखंड में विधानसभा के उपचुनाव की आचार संहिता हुई लागू,
आज से मंगलोर और बदरीनाथ विधानसभा के उप चुनाव के लिए लागू हुई आचार संहिता,
चमोली जिले में और हरिद्वार जिले में होगी आचार संहिता लागू,
14 जून से नामांकन होंगे शुरू, 21 जून को नामांकन की अंतिम तिथि,
26 जून को नाम वापसी की अंतिम तिथि,
10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होगी,
बद्रीनाथ विधानसभा में 210 पोलिंग बूथ है, मंगलोर में 132 पोलिंग बूथ है,
1 लाख 245 बदरीनाथ में, 1 लाख 19 हजार 930 मंगलोर विधानसभा में है मतदाता,