UTTARAKHAND

बड़ी खबर : जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विद्यालयों में अवकाश घोषित

हरिद्वार : 17 अप्रैल 2024. जिला निर्वाचन अधिकारी एवम जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादनार्थ भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार जनपद में दिनांक 19 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को मतदान सम्पन्न होगा। मतदान सम्पन्न करने हेतु 05-हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट इस जनपद की समस्त 11-विधान सभा निर्वाचन खण्ड़ों के समस्त 1714 मतदेय स्थलों पर मतदान सम्पन्न करने हेतु हेतु मतदान पार्टिया दिनांक 18 अप्रैल, 2024 को केन्द्रीय विद्यालय सैक्टर-4 हरिद्वार से सामग्री प्राप्त कर अपने-अपने मतदेय स्थलों के लिए प्रस्थान करेंगी। तद्नुसार जनपद में अधिकतर विद्यालय मतदेय स्थलों के रूप में स्थापित है तथा स्कूली बच्चों के परिवहन हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले वाहनों को भी निर्वाचन कार्य हेतु अधिकृत किया गया है।

अतः दिनांक 18 अप्रैल, 2024 को मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर पहुंचने एवं दिनांक 19 अप्रैल, 2024 को मतदान दिवस होने पर जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, उच्च शिक्षण संस्थाओं एवं अन्य ऐसे संस्थान जिसमें मतदेय स्थल स्थापित है में दिनांक 18 अप्रैल, 2024 को शिक्षण संस्थाओं में अध्यनर्र्त छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया जाता है तथा अन्य अध्यापक / कर्मचारी दिनांक 18.04.2024 को मतदान पार्टियों के सहायता हेतु शिक्षण संस्थाओं में तैनात रहेंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »