बड़ी ख़बर : महांपचायत स्थगित होने के बावजूद लंढौरा पहुंची हजारों की भीड़, भीड़ ने जमकर काटा हंगामा, पढ़िए ख़बर…

महांपचायत स्थगित होने के बावजूद लंढौरा पहुंची हजारों की भीड़, भीड़ ने जमकर काटा हंगामा, पुलिस से नोकझोंक, बैरीकेडिंग तोड़े, महल की छत पर जमा हो गए सैकड़ों लोग, गेट खुलवाने की कर रहे मांग, पूरे जिले से पुलिसबल लंढौरा बुलाया गया
महांपचायत स्थगित होने के बावजूद लंढौरा पहुंची हजारों की भीड़, भीड़ ने जमकर काटा हंगामा, पुलिस से नोकझोंक, बैरीकेडिंग तोड़े, महल की छत पर जमा हो गए सैकड़ों लोग, गेट खुलवाने की कर रहे मांग, पूरे जिले से पुलिसबल लंढौरा बुलाया गया
रुड़कीः पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जेल भेजे जाने के विरोध में आक्रोशित हजारों की भीड़ ने बुधवार को लंढौरा पहुंचकर रंग महल पर प्रदर्शन किया।
इस दौरान पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की।
भीड़ एवं पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई। भीड़ ने पुलिस से हाथापाई करते हुए बैरीकेडिंग को तोड़ दिया और महल के अंदर जाने की मांग कर रही हैं लेकिन महल के अंदर से पुलिस ने गेट को बंद कर दिया है। बड़ी संख्या में लोग गेट पर चढ़े हुए हैं। बवाल जारी है। पूरे जिले से पुलिस बल को लंढौरा के लिए भेज दिया गया है।