बड़ी खबर देहरादून : शिक्षा महकमे से बड़ी खबर, प्रमोशन को लेकर हो रही यह तैयारी

Big news Dehradun: Big news from education department, this preparation is being done for promotion
देहरादून- शिक्षकों की मांग को लेकर 28 फरवरी को शिक्षा मंत्री लेंगे बैठक,25 फरवरी को शिक्षा महानिदेशक भी लेंगे बैठकदेहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग की बड़ी खबर है, शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत 28 फरवरी को शाम 4:30 बजे से विधानसभा में एलटी से प्रवक्ता और प्रवक्ता से प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाध्यापक से प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति के संबंध में बैठक लेंगे।
बैठक में शासन के अधिकारियों के साथ शिक्षा विभाग के आला अधिकारी एवं शिक्षक संगठनों के नेता भी मौजूद रहेंगे। बैठक को लेकर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का भी बयान सामने आया धन सिंह रावत का कहना है कि एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन को लेकर कोर्ट में कई याचिकाएं दायर है इसलिए वह बैठक में शिक्षकों के साथ इस बात को भी कहेंगे कि यदि अगर शिक्षक अपनी याचिका वापस लेते हैं तो पदोन्नति 1 हफ्ते के अंदर कर दी जाएगी।
शिक्षा मंत्री का कहना है कि जो भी सुझाव शिक्षकों के आएंगे उन पर अमल किया जाएगा।शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत जहां 28 फरवरी को एलटी से प्रवक्ता पदों और प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य के पदों पर प्रमोशन को लेकर जहां बैठक लेंगे, तो वही अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर 25 फरवरी को शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी भी शिक्षा महानिदेशक कार्यालय में 11:30 बजे से बैठक लेंगे।