UTTARAKASHIUTTARAKHANDUttarakhand

उत्तरकाशी: हर्षोउल्लास के साथ स्थापना दिवस पर विकास मेला का शुभारंभ

Uttarkashi: Inauguration of Vikas Mela on Foundation Day with enthusiasm

जनपद उत्तरकाशी के स्थापना दिवस पर विकास मेला का शुभारंभ बड़े हर्षोउल्लास के साथ हुआ। डुंडा देवीधार स्थित रेणुका माता मंदिर प्रांगण में गुरुवार को देव डोलियों की मौजदगी में टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह और गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान 64 वा जनपद स्थापना दिवस  विकास मेला का विधिवत शुभारंभ किया।

यह मेला अगले 5 दिन चलेगा जिसमे जनपद की संस्कृति के सभी रंग देखने को मिलेगा। पहले दिन ग्रामीणों ने देव डोलियों और मन्दिर के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। मेला के पहले दिन लोकगायक सुरेंद्र राणा के भक्तिमय गानों पर ग्रामीण जमकर थिरके। इस मौके पर टिहरी सांसद और गंगोत्री विधायक ने इस मौके पर सभी को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button
Translate »