DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhand
बड़ी ख़बर : PWD के नए चीफ /विभागाध्यक्ष प्रमुख अभियंता होंगे दीपक कुमार यादव, आदेश जारी
देहरादून :लोक निर्माण विभाग के नए चीफ /विभागाध्यक्ष प्रमुख अभियंता दीपक कुमार यादव होंगे। सचिव पंकज कुमार पांडेय ने मंगलवार को इस आशय के आदेश जारी किए।
लोक निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत मौलिक रूप से मुख्य अभियन्ता, स्तर-1 के पद पर नियुक्त / कार्यरत श्री दीपक कुमार यादव को नियमित चयनोपरान्त प्रमुख अभियन्ता, वेतनमान रू 1,82,200.00 2,24,100.00 (वेतन मैट्रिक्स लेवल-16) के रिक्त पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से नियमित रूप से पदोन्नत करने की मा० राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
2- दीपक कुमार यादव को प्रमुख अभियन्ता के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 06 माह की परिवीक्षा अवधि पर रखा जाता है।
देखें आदेश:-