DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhand

बड़ी ख़बर : क्रिकेटर ईशांत शर्मा ने की तारीफ, कहा-शुक्रिया उत्तराखंड सरकार

बड़ी ख़बर : क्रिकेटर ईशांत शर्मा ने तारीफ, कहा-शुक्रिया उत्तराखंड सरकार

देहरादून : बाबा केदार के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं के साथ ही सेलिब्रिटी भी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में बीते दिन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ईशांत शर्मा केदारनाथ पहुंचे थे. जहां उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. जिसके बाद ईशांत शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य को लेकर उत्तराखंड सरकार की जमकर तारीफ की है. साथ ही सरकार के प्रयासों को लेकर धन्यवाद दिया है.

शर्मनाक : रियल स्टेट कारोबारी ने जबरन महिला कर्मी को शराब पिलाकर किया दुष्कर्म

गौर हो कि बीते दिन भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा केदारनाथ धाम पहुंचे. ईशांत शर्मा ने बाबा केदार के मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया था. इस दौरान वो भक्ति के रंग में रंगे नजर आए थे.वहीं धाम पहुंचने पर क्रिकेटर इशांत शर्मा और उनके साथियों का श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया था. साथ ही योगेंद्र सिंह ने सभी को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भट्ट रुद्राक्ष की माला भेंट की.

हादसा : यहाां 50 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, 2 घायल

पूराईशांत शर्मा ने की उत्तराखंड सरकार की तारीफ: वहीं तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि केदारनाथ का जादू देख धन्य महसूस हो रहा है और इस पवित्र स्थान को पुनर्निर्माण करने में उत्तराखंड सरकार का कार्य सराहनीय है. आपके अटूट प्रयासों के लिए धन्यवाद!

Related Articles

Back to top button
Translate »