Delhi

बड़ी ख़बर : सीएम धामी ने राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाक़ात, सड़क कनेक्टिविटी पर की चर्चा

मुख्यमंत्री धामी ने राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाक़ात, सड़क कनेक्टिविटी पर की चर्चा

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी के क्षेत्र में हो रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से वर्ष 2016 में ही सैद्धांतिक रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में उच्चीकृत हुए 6 मार्गों की अधिसूचना जारी करने एवं कुमाऊं व गढ़वाल को संयोजित करने वाले मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित करने का अनुरोध किया।

साथ ही उन्होंने मोहकमपुर ROB से अजबपुर ROB तक के मार्ग को एलिवेटेड मार्ग के रूप में परिवर्तित करने, देहरादून में निर्माणाधीन रिंग रोड पर शेष कार्य को स्वीकृति प्रदान करने, देहरादून-मसूरी की कनेक्टिविटी और सुदृढ़ बनाने हेतु प्रस्तावित योजना को ‘विजन-2047’ में सम्मिलित करने एवं अफजलगढ़-भागूवाला बाईपास के निर्माणाधीन प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »