ENTERTAINMENT

पहाड़ की वादियों की झलक से सराबोर होगी गढ़वाली फिल्म ‘बथौं’

आठ माह के भीतर फिल्म बनकर होगी तैयार

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

पौड़ी: गढ़वाली फिल्म ‘सुबैरो घाम’ की अपार सफलता के बाद अब बड़े पर्दे पर गढ़वाली फिल्म ‘बथौं’ को शूट किया जा रहा है। उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री व निर्माता निर्देशक उर्मि नेगी ने कहा कि इस फिल्म में उत्तराखंड के पहाड़ की संस्कृति, प्रकृति व संवेदना का समावेश होगा। फिल्म गांवों में युवाओं की स्थिति, समस्या, समाधान के तानेबाने पर बुनी गई है। फिल्म का संगीत प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने तैयार किया है। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड की वादियों के साथ ही महाराष्ट्र व थाईलैंड में होगी।  इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आठ माह के भीतर फिल्म को तैयार कर लिया जाएगा।

गढ़वाली फिल्म ‘बथौं’ की शूटिंग के लिए पौड़ी में लोकेशन को चयनित करने व अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने पहुंची निर्माता निर्देशक उर्मि नेगी ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गढ़वाली फिल्म ‘घर जवाईं’ और ‘कौथिग’ जैसी फिल्मों में अभिनेत्री का रोल अदा कर उन्हें काफी सीखने को भी मिला।

उन्होंने कहा कि उनकी गढ़वाली फिल्म ‘सुबैरो घाम’ कनाडा फिल्म फैस्टिवल के लिए भी चयनित हुई और फिल्म के बेहतर प्रस्तुतिकरण के चलते आज भी लोग इसे देखना पसंद कर रहे हैं।

कई हिंदी व भोजपुरी फिल्मों में भी कार्य कर चुकी निर्माता निर्देशक उर्मि नेगी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में फिल्मांकन की अपार संभावनाएं हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है। यही कारण है कि ‘बथौं’ फिल्म को भी पौड़ी के अलावा उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग, त्रिजुगी नारायण, उत्तरकाशी, पौड़ी, थमाणा गांव की वादियों में की जाएगी। के चयनित स्थलों में शूट कराने की मंशा यहां की प्राकृतिक सुंदरता से देश-विदेश को रुबरु कराना है।

अभिनेत्री उर्मि ने कहा कि फिल्म में करीब डेढ़ करोड़ का खर्च आएगा, जिसमें उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाण, अनुराधा निराला, रजनीकांत सेमवाल के गीत होंगे। निर्माता निर्देशक ने कहा कि बथौं भी बड़े पर्दें की फिल्म बनाई जा रही है।

इस दौरान  चंद्रमोहन जदली, ऊषा रावत, विनोद चौहान, मीनाक्षी रावत आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »