DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhand

बड़ी खबर : तीन दिन से लापता छात्र का शव झाड़ियों से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

रुड़की: तीन दिन से लापता छात्र का शव सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है वहीं मामले की जांच में जुटी है।

अब उत्तराखंड वन विभाग के मुखिया होंगें आईएएस अफसर अनूप मलिक

जानकारी के अनुसार बिहार निवासी आयुष देशवाल पुत्र उमेश देशवाल रुड़की स्थित कोर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहा था और शांतरशाह स्थित हॉस्टल में रहता था। आज देशवाल शनिवार शाम से लापता था और उसके साथ ही उसकी तलाश में जुटे थे। इसके साथ ही सूचना परिजनों को भी दी थी सूचना के बाद आयुष के पिता भी रुड़की पहुंच गए!

पुलिस ने मामले की जांच की तो वह शनिवार रात को बाईक पर रुड़की टाकीज के समीप एक सीसीटीवी में नजर आया था। बताया गया कि आज सुबह उसका शव बेलडा के समीप सड़क किनारे स्थित झाड़ियों से बरामद हुआ और वही एक किनारे पर बाइक भी पड़ी मिली। शरीर पर चोटों के निशान हैं।

हालांकि मौत किस कारण हुई स्पष्ट नहीं है। कोतवाली के एसएसआई नरेश कुमार गंगवार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कारवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »