UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : जनपद चमोली बद्रीनाथ मार्ग पर ऑल्टो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 4 घायल…

जनपद चमोली बद्रीनाथ मार्ग पर ऑल्टो वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू।

उत्तराखंड।

आज 16 मार्च 2025 को पुलिस कोतवाली जोशीमठ द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि एक ऑल्टो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम एडिशनल उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त ऑल्टो वाहन संख्या UK11TA3436 तक पहुंच बनाई जिसमें कुल चार व्यक्ति सवार थे जो घायल अवस्था में पाए गए जिसे एसडीआरएफ टीम द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर उचित उपचार हेतु एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।

घायलों का विवरण
1-राहुल पंवार पुत्र रघुवीर सिंह पंवार निवासी चांई जोशीमठ उम्र 26 वर्ष(चालक)
2-कुलदीप चौहान पुत्र जगदीश चौहान निवासी ग्राम चांई जोशीमठ
3-समीर पुत्र राजेन्द्र निवासी छत्तीसगढ़ उम्र 25 वर्ष
4-फूल चन्द पुत्र उनियाल कश्यप निवासी नेपाल

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »