DEHRADUNUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट के वायरल वीडियो के बाद हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखी ये पोस्ट

देहरादून : द्वाराहाट कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं और इस वीडियो वायरल के बाद उत्तराखंड मैं सियासत तेज हो गई है और भाजपा कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं वहीं इस वीडियो के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की जो जमकर वायरल हो रही है देखिए क्या लिखा हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर

अधिकारी, #टेलीफोन उठाते नहीं, #जनप्रतिनिधि को आवश्यक सम्मान नहीं दिया जाता, यह अकेले श्री #MadanBisht जी की समस्या नहीं है। यह दर्द और शिकायत, विपक्ष के सभी नेतागणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की है! जो अधिकारी मलाईदार पदों पर हैं उनके लिए तो विपक्षी नेता का टेलीफोन उठाना मलाई से वंचित रहने जैसा है। मलाईदार व महत्वपूर्ण पद पर विराजमान अधिकारी को हमेशा यह डर सताता रहता है कि यदि भाजपा तक यह खबर पहुंच गई कि मैंने अमुख नेता जो विपक्ष में विराजमान हैं उनका टेलीफोन उठाकर उनको आदर पूर्वक नमस्कार कह दिया तो वह अधिकारी फिर अपने विदाई के दिन गिनने लग जा रहा है। बल्कि कई अधिकारी बहुत अच्छा काम करते हैं हम उनकी सार्वजनिक प्रशंसा भी करना चाहते हैं, मगर इस संकोच के मारे उनकी प्रशंसा नहीं कर पाते हैं कि कहीं हमारी प्रशंसा उनकी पोस्टिंग पर असर न डाल दे !! मुझे यह भी ज्ञात हुआ है कि यदि कोई मलाईदार व महत्वपूर्ण पद वाला अधिकारी भाजपा के नेता, चाहे वह छोटे ही नेताजी हों उनके सानिध्य का लाभ ले रहा है और उस समय यदि विपक्ष के बड़े नेता का टेलीफोन चला जाए तो उठाते नहीं है बल्कि उनको दिखा करके कहते हैं कि देखिए यह नेताजी बार-बार तंग कर रहे हैं और मैं उनका टेलीफोन उठा नहीं रहा हूं। क्योंकि विपक्ष के नेताओं का टेलीफोन न उठाना, भाजपा और वर्तमान सत्ता के प्रति उनकी वफादारी का मापदंड बन गया है।

हम तो विरोध पक्ष हैं निभा लेंगे, स्थिति से जूझने का हौसला पैदा कर लेंगे। मगर #ब्यूरोक्रेसी के ऊपर इस तरह की चर्चाओं का कितना दुष्प्रभाव पड़ रहा होगा, मैं इसको लेकर के चिंतित हूं। ब्यूरोक्रेसी मेरुदंड है, राज्य रूपी शरीर का! उसका कमजोर होना या असहाय होना न सत्ता के हित में है, न राज्य के हित में है। यदि आप मेरे इस कथानक से सहमत हों तो जरा #Like लाइक का बटन दबाकर इस ट्वीट के संदेश को और व्यापक करने की कृपा करें!
जय हिंद

Related Articles

Back to top button
Translate »