NANITALUTTARAKHANDUttarakhand

Big News: अभी-अभी यहां चलते-चलते शेवरले क्रूज कार में लगी आग

Big News: अभी-अभी यहां चलते-चलते शेवरले क्रूज कार में  लगी आग

नैनीताल:- उत्तराखंड के नैनीताल से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां एक कार हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रही थी। जिसमें आमडाली भीमताल के पास अचानक आग लग गई जिसमें 4 लोग सवार थे । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची भीमताल पुलिस एवं फायर यूनिट ने पानी डालकर आज बुझाया फिलहाल कार सवार दो पुरुष 2 महिला आग लगते ही कार से बाहर निकल गए थे।

दुःखद: सड़क दुर्घटना मे एक श्रद्धालु की मौत, एक घायल

जानकारी के मुताबिक शेव्रले क्रूज कार हल्द्वानी से भवाली की तरफ जा रही थी जिसमें अचानक चलते चलते आग लग गई।। DL3CBV 0759 (शेवरले क्रूज) कार हल्द्वानी से भवाली जा रहे थी में आमडाली भीमताल के पास वाहन में अचानक आग लग गई, जिसमें 4 व्यक्ति (2 पुरूष 2 महिला) सवार थे सभी को वाहन से सकुशल बाहर निकाल गया। कार के अगला हिस्से पर लगी आग को थाना भीमताल एवं पुलिस फायर यूनिट द्वारा पानी डाल कर काबू किया गया।

Related Articles

Back to top button
Translate »