CHAMPAWATUTTARAKHANDUttarakhand

बड़ी खबर: एंटीजन जांच में संक्रमित आई 16 साल की छात्रा की मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Big news: 16-year-old girl student infected in antigen test dies, health department alert

चंपावत में एंटीजन जांच में पॉजिटिव आई 16 साल की जवाहर नवोदय स्कूल की छात्रा की मौत हो गई। चंपावत से 12 किलोमीटर दूर च्यूराखर्क गांव की रहने वाली छात्रा को आईसीयू से हायर सेंटर रेफर करने तैयारी हो रही थी, लेकिन इससे पहले ही छात्रा ने दम तोड़ दिया।

सीएमओ डॉक्टर के०के अग्रवाल ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि, एंटीजन जांच में छात्रा पॉजिटिव पाई गई थी।ऑक्सीजन लेबल कम होने के बाद छात्रा की मौत हो गई।

उत्तराखंड में कोरोना को लेकर हालत गंभीर होती जा रही है। चिंता की बात है कि कोरोना पॉजिटिव एक छात्रा की आज शुक्रवार को मौत हो गई। छात्रा की मौत के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजीटिव छात्रा की मौत हुई। छात्रा की तबियत बिगड़ने पर आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

चंपावत के सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल ने बताया कि च्यूराखर्क, चम्पावत निवासी रितिका खर्कवाल (16) को बीते गुरुवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालाढूंगी में 95.09 करोड़ की 36 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

उन्होंने बताया कि, रितिका को बुखार, जुकाम के साथ ही सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। एंटीजन टेस्ट में रितिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई। गुरुवार देर रात रितिका की तबियत अधिक बिगड़ गई।

जिसके बाद उसके आईसीयू में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को ऑक्सीजन लेबल कम होने और अन्य दिक्कत होने पर रितिका को हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान उसकी मौत हो गई।

Big breaking : DGP ने इस IPS को सौंपी त्यूनी हादसे की जाँच, DIG ने 4 को किया सस्पेंड

सीएमओ ने बताया कि, छात्र के जीनोम सीक्वेंस और आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नवोदय में कक्षा 12 में पढ़ने वाली छात्रा साथियों के साथ पंतनगर टूर से बीते 28 मार्च को घर लौटी थी।

Related Articles

Back to top button
Translate »