DEHRADUNUTTARAKHAND

उत्तराखण्ड में बड़ा बदलाव—राजभवन अब कहलाएगा ‘लोक भवन’

देहरादून।

गृह मंत्रालय भारत सरकार के पत्र संख्या 7/10/2025 (Part)-M&G 25 नवम्बर, 2025 तथा राज्यपाल, उत्तराखण्ड की स्वीकृति के क्रम में देहरादून तथा नैनीताल स्थित “Raj Bhavan” “राजभवन” का नाम अधिकारिक रूप से ‘Lok Bhavan” “लोक भवन” किया जाता है।

समस्त आधिकारिक प्रयोजनार्थ राजभवन उत्तराखण्ड (Raj Bhavan, Uttarakhand) को अब से लोक भवन, उत्तराखण्ड (Lok Bhavan, Uttarakhand) कहा जाएगा।

यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »