DEHRADUNPOLITICSUttarakhand
Big Breaking : गृहमंत्री अमित शाह का 7 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरा, ये होगी बैठक
![](https://devbhoomimedia.com/wp-content/uploads/2023/10/35caeb72-843e-11ec-a219-03ba8770af2a_1643825701079_1643852031785.jpg)
देहरादून : उत्तराखंड बीजेपी से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान गृहमंत्री नरेंद्र नगर में आयोजित होने वाली मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक में शामिल होंगे। साथ ही FRI में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
वहीं अमित शाह के कार्यक्रम से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। अमित शाह दिल्ली जाने से पहले 3 घंटे उत्तराखंड बीजेपी मुख्यालय में मौजूद रहेंगे। जहां वह 2024 की लोकसभा चुनाव की तैयारीयों को लेकर भी पार्टी संगठन, सीएम समेत तमाम नेताओं से चर्चा करेंगे, उसके बाद अमित शाह दिल्ली रवाना हो जायेंगे।