DEHRADUNPOLITICSUttarakhand

बिग ब्रेकिंग : धामी सरकार का नया फरमान जारी

सीएम धामी का नया फरमान उत्तराखंड में अब मंत्री सांसद और विधायक नहीं मुख्यमंत्री धामी करेंगे हर योजना का लोकार्पण

उत्तराखंड में अब मंत्री, सांसद और विधायक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।

सरकार का नया फरमान जारी

उत्तराखंड में अब मंत्री, सांसद, विधायक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी किया है। इसके साथ ही एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, ज़िलाधिकारियों को आदेश भेज सभी से ब्योरा भी मांगा है।

सीएम धामी की अध्यक्षता में होंगे कार्यक्रम
मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक प्रदेश में होने वाले सभी कार्यक्रम सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होंगे। इन कार्यक्रमों में संबंधित विभागों के मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि को बुलाया जाएगा।

इस वजह से लिया गया फैसला

बता दें कि ये फैसला सीएम धामी के हर जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रमों के कारण लिया गया है। सीएम धामी हर जिले में जाएंगे उस दौरान लोकार्पण और शिलान्यास कराए जाएंगे। इसके साथ ही लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »