DEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

Big breaking : DGP ने इस IPS को सौंपी त्यूनी हादसे की जाँच, DIG ने 4 को किया सस्पेंड

Big breaking: DGP handed over Tuni accident investigation to this IPS, DIG suspended 4

देहरादून : त्यूणी अग्निकांड मामले में मौके पर पहुंचे डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया है की मामले में फायर केंद्र के नोडल समेत 4 कर्मियो को सस्पेंड किया गया है। डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने बताया है की मौके पर लगाया गया जाम लोगो को समझा बुझाकर खुलवा दिया गया है साथ ही साथ स्थानीय लोगो की आ रही शिकायतों को देखते डीएम के साथ वो भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर रहे है।

घायलों का हाल जानने सरकारी अस्पताल त्यूनी पहुंचीं DM सोनिका

 

दिनांक 06 अप्रैल 2023 को देहरादून जनपद के त्यूनी थानाक्षेत्र अंतर्गत मकान में आग लगने की अत्यंत दुखद घटना हुई है।

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा उपरोक्त दुखद घटना की जांच पुलिस उपमहानिरीक्षक, फायर निवेदिता कुकरेती को सौंपी गई है।

बड़ी ख़बर: आरोपी कोच नरेंद्र शाह को एम्स से किया गिरफ्तार

उपरोक्त घटना की जांच प्राथमिकता के आधार पर 03 दिवस के भीतर संपादित कर रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक को देने के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

देहरादून त्यूणी अग्निकांड मामले में मौके पर पहुंचे डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया है की मामले में फायर केंद्र के नोडल समेत 4 कर्मियो को सस्पेंड किया गया है।

डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने बताया है की मौके पर लगाया गया जाम लोगो को समझा बुझाकर खुलवा दिया गया है साथ ही साथ स्थानीय लोगो की आ रही शिकायतों को देखते डीएम के साथ वो भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर रहे है।

Related Articles

Back to top button
Translate »