CHAMOLIUttarakhandUTTARAKHAND

पुलिस ने पैनी बैंड के पास से बरामद किए दो अज्ञात शव

Police recovered two unidentified dead bodies near Penny Band

जोशीमठ से विनय की रिपोर्ट । जोशीमठ सलुड मोटर पैनी बैंड के पास खाई मे दो अज्ञात शव को पुलिस ने बरामद किया।  शुक्रवार सुबह ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि पैनी बैंड सलुड रोड के पास खाई मे दो लोगो गिरे हुए है।

उत्तराखंड सरकार ने बनाया ऐसा कानून, पूरे देश में हो रही चर्चा

सूचना मिलते ही पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची। जिसके बाद दोनों लोगो का रेस्क्यू कर जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ चिकित्सको ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों शवो का पंचनामा भर दिया गया है।

हादसा! डोईवाला: एक घर में लगी भीषण आग, झुलसने से वृद्ध महिला की मौत

जोशीमठ कोतवाली एस एस आई संजय नेगी के बताया कि पुलिस को सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि दो लोगो पैनी बैंड के पास खाई मे गिरने की सूचना है। जिसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची तथा दोनों का रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य के केंद्र जोशीमठ लाया गया। जिसके बाद चिकित्सको द्वारा दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया गया है। दोनों शव अज्ञात है। लेकिन दोनों नेपाल मूल के बताए जा रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »