CAPITAL
मधुमक्खियों ने उड़ाई प्रशासन की नींद

- जीटीसी हेलीपेड पर मधुमक्खियों का झुंड
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर आपराधिक तत्वो से सुरक्षा के इंतेजाम तो कर दिए गए लेकिन देहरादून हेलीपेड पर अचानक एक नए खतरे ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। ये खतरा किसी आतंकवादी संगठन या अपराधिक तत्वों से नही बल्कि मधुमक्खियों से है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा के मद्देनजर देहरादून प्रशासन की इस समय नींद उड़ गई जब अधिकारियों को पता चला कि जीटीसी हेलीपेड पर मधुमक्खियों का झुंड उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है। आनन-फानन में वन विभाग और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और फॉगिंग मशीन के जरिये मधुमक्खियों को हटाया गया। इस दौरान एक कर्मचारी को मधुमक्खी ने भी काट दिया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।