एसजीआरआर इलेवन को हराकर आईटीएम इलेवन देहरादून सिटी चैंपियन बना
देहरादून । ग्लोबल, टी 20 कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में एसजीआरआर इलेवन को हराकर आईटीएम इलेवन देहरादून सिटी चैंपियन बना।
ग्लोबल, टी 20 कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में दो नए शहर पटना और जमशेदपुर जुड़ गए हैं। अब 26 शहरों की 170 टीमों के साथ इस प्रतियोगिता में अब तक की सबसे ज्यादा प्रतिभागिता दर्ज हुई है। 27 फरवरी से अप्रैल के पहले सप्ताह के बीच आयोजित होने वाले रेडबुल कैंपस क्रिकेट में सिटी क्वालिफायर्स ने कोचिन और हैदराबाद से एक साथ शुरुआत की और देहरादून के साथ आगे बढ़े। रोमांचक सेमीफाईनल मैचों में आईटीएम (देहरादून) इलेवन ने डीएवी (देहरादून) इलेवन को परास्त किया तथा एसजीआरआर इलेवन ने कोटद्वार कॉलेज इलेवन पर फतह पाई।
सिटी चैंपियनशिप के टाईटल के लिए सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। आईटीएम (देहरादून), इलेवन बेहतर टीम के रूप में उभरकर आई और उसने शानदार क्रिकेट परफॉर्मेंस देते हुए एसजीआरआर, इलेवन को 10 विकेट से हरा दिया। संयम अरोड़ा 58 बालों में जबरदस्त 105 रन बनाते हुए नॉट-आउट रहे और सनी कुमार ने 3 ओवरों में 1 विकेट चटकाया।
फाइनल्स का स्कोरकार्ड : एसजीआरआर इलेवन, 211-3, आईटीएम (देहरादून) इलेवन 212-0 (संयम अरोड़ा 105 पर नॉट आउट) (ट्वेंटी-20) आईटीएम (देहरादून) इलेवन
अब देहरादून का प्रतिनिधित्व करेगा और ज़ोनल फाईनल्स में छः अन्य शहरों के खिलाफ प्रतियोगिता में उतरेगा। इसके बाद हर ज़ोन से सर्वोच्च 2 टीमें नेशनल फाईनल्स में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें टीमें क्वार्टर फाईनल्स के नॉक-आउट राउंड, सेमीफाईनल और फिर फाईनल में खेलेंगी। इसके बाद नेशनल विजेता रेडबुल कैंपस क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज़ चैंपियनशिप 2017 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।