केदारनाथ में इस बार नहीं होंगे वीआईपी दर्शन

धाम और यात्रा मार्ग पर प्लास्टिक पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
यात्रा के सफल संचालन में तीर्थ पुरोहितों और व्यापारियों से मांगा सहयोग
विभागों की सुस्त कार्यप्रणाली पर डीएम ने जताई नाराजगी
सीतापुर में व्यापारियों, तीर्थ पुरोहितों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक
रुद्रप्रयाग । केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सीतापुर में आयोजित बैठक में यात्रा से संबंधित विभागों को कपाट खुलने से पूर्व यात्रा तैयारियों को पुख्ता करने के निर्देश दिये गये। साथ ही सख्त हिदायत दी गई कि जिस विभाग के कार्य समय पर पूर्ण नहीं होंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। जबकि लोनिवि राजमार्ग खण्ड एवं राजकीय निर्माण निगम के कार्यों पर कडी नाराजगी जताई गई। वहीं यात्रा में तीर्थ पुरोहितों और व्यापारियों से पूर्ण सहयोग देने की अपील की गई।
जिलाधिकारी रंजना वर्मा की अध्यक्षता में आगामी केदारनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयेजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने यात्रा से जुडे तीर्थ पुरोहितों और व्यापारियों से पूर्ण सहयोग की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने मोबाइल चौबीस घण्टे सुचारू रखें, ताकि यात्रा तैयारियों में किसी भी प्रकार की तालमेल की कमी सामने न आए।
उन्होंने जिला पंचायत को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि यात्रा मार्गों पर प्लास्टिक बैग का उपयोग न करने दिया जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा पडावों और मार्गों पर गंदगी की समस्या पैदा ना इसके लिए पर्याप्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रियों के लिए हेलीकाप्टर के साथ ही घोडा-खच्चर पालिकी के साथ पैदल आवाजाही की बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक यात्री भगवान केदारनाथ के दर्शनों को आएं।
बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना ने कहा कि केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए जाने वाले यात्रियों को वीआईपी दर्शनों की सुविधा नहीं दी जाएगी, केवल प्रोटोकाल के आधार पर ही वीआईपी दर्शन कर सकेंगें। उन्होनें कहा कि अक्सर हेलीकाप्टर से दर्शनों के लिए आने वाले यात्री वीआईपी गेट से दर्शन करते है, जिससे आम श्रद्वालुओं को घण्टों तक इंतजार करना पडता है और परेशानी झेलनी पडती है, कई बार इसका प्रकार की शिकायतें सामने आती है, इसको देखते हुए इस बार इस तरह के वीआईपी दर्शनों पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई जाएगी।
इस मौके पर जल संस्थान के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सीतापुर और सोनप्रयाग यात्रा पडाव पर पेयजल की उचित व्यवस्था कर दी गई है। इस अवसर पर केदारनाथ सभा के पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिधि तथा व्यापारियों ने भी अपने सुझाव जिलाधिकारी के सम्मुख रखे। उन्होंने पेयजल, पार्किंग, यातायात के साथ ही दुकानों के संचालन को लेकर अपनी-अपनी राय रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने उचित कार्रवाही की बात कही।
जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा तभी सुगम और सुरक्षित हो सकती है, जब यात्रा से जुडे सभी विभाग, व्यापारी, स्थानीय जनता और तीर्थ पुरोहित समाज तालमेल से कार्य करेगा, इस बार सभी को पूर्ण सामंजस्य से यात्रा को सम्पन्न करने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभानी होगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस इस बार भी पूरी तत्परता से यात्रा तैयारियें में जुटी है, पिछली यात्रा की तरह इस बार भी भगवान केदारनाथ की यात्रा को सुगम और सुरक्षित सम्पन्न कराया जाएगा।