देहरादून, मसूरी, हरिद्वार और ऋषिकेश के नागरिकों के लिए आमंत्रण
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : एसडीसी फाउंडेशन उत्तराखंड में सामाजिक और सामुदायिक विकास के मुद्दों पर कार्य करने वाला एक अलाभकारी संगठन है। फाउंडेशन राज्य सरकार, नागरिक व सामाजिक संगठनों, निजी निगमों और अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। एसडीसी ने कचरा प्रबंधन, सतत पर्यटन, शहरीकरण और स्वच्छता के मुद्दों पर बड़े पैमाने पर कार्य किया है। एसडीसी फाउंडेशन ने उत्तराखंड राज्य के सामने आने वाली सामाजिक चुनौतियों के समाधान के लिए कई अभियान, पायलट प्रोजेक्ट, शोध अध्ययन और क्षमता निर्माण सत्र आयोजित किए हैं। फाउंडेशन का उद्देश्य स्थानीय हितधारकों को एक मंच पर लाकर और सशक्त बनाकर राज्य में सतत विकास और सुशासन को बढ़ावा देना है।
कम्युनिटी वालंटियर्स के बारे में-
एसडीसी फाउंडेशन राज्य के चार शहरों- देहरादून, मसूरी, हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए एक स्वैच्छिक अभियान शुरू कर रहा है। अभियान के तहत इन शहरों में वालंटियर्स के एक मजबूत नेटवर्क का गठन किया जाएगा, जो समुदाय को संगठित कर सके और स्थानीय स्तर पर कार्य कर सके। ये वालंटियर्स फाउंडेशन की कोर टीम के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि उन मुद्दों को हल किया जा सके जो उनके शहरों में समस्या बने हुए हैं। इन वालंटियर्स के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर असुरक्षा से लेकर कचरा निपटान की समस्या जैसे मुद्दों पर रणनीति तैयार करके अभियान चलाया जाएगा।
वे कार्य जो कम्युनिटी वालंटियर्स से अपेक्षित होंगे-
1- अपने शहर की समस्याओं को अपडेट करना, ट्रैक करना और साझा करना। 2- इन समस्याओं से संबंधित डेटा, फोटो, वीडियो या अन्य सबूत जुटाने में सहयोग करना। 3- ऐसे मुद्दों पर शहर में अभियान चलाने के लिए आवश्यक इनपुट जुटाना और स्थानीय स्तर पर अभियान चलाने में सहयोग करना। 4- अपने शहर में एसडीसी फाउंडेशन का प्रतिनिधित्व करना और चिन्हित हितधारकों को इसका हिस्सा बनाना। 5- संबंधित शहर के लिए संपर्क के एक बिंदु के रूप में सहयोग करना। 6- शहर में फाउंडेशन के लिए वालंटियर्स के एक समुदाय का निर्माण करना।
पात्रता-
1- आयु 20 वर्ष से अधिक हो। 2- सोशल मीडिया (फेसबुक या ट्विटर या इंस्ट्राग्राम) पर अकाउंट होना चाहिए और सोशल मीडिया चैनलों के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। 3- हिंदी और अंग्रेजी बोलने और लिखने में निपुण होना चाहिए। 4- ऑनलाइन काम करने में सहज होना चाहिए। 5- वालंटियर का स्व-संचालित, जिज्ञासु और अनुशासित होना आवश्यक है। 6- स्मार्टफोन और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। 7- उपरोक्त वर्णित चार शहरों में से किसी एक का निवासी होना चाहिए।
(इन शहरों के बाहर रहने वाले आवेदकों को वालंटियर के रूप में अवसर नहीं दिया जाएगा)
वालंटियर की अवधि : 2 महीने
प्रोत्साहन –
1- वालंटियर सर्टिफिकेट 2- निःशुल्क क्षमता निर्माण/प्रशिक्षण सत्र 3- कोर टीम के साथ इंटर्नशिप का मौका (केवल युवाओं के लिए)
आवेदन करेंः अपना सीवी और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स contactsdcuk@gmail.com पर साझा करें |