UTTARAKHAND
कुम्भ के सभी स्थायी प्रकृति के काम दिसम्बर माह तक कर लिए जाएं पूरे : सीएम

कुंभ मेला क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कार्य समय पर पूरा किया जाए
सभी स्थायी प्रकृति के कार्य दिसम्बर तक पूरे करने के सीएम ने दिए निर्देश
हरिद्वार में बनेगा एक हज़ार बेड का कोविड केयर सेंटर,493 चिकित्सकों की हो रही व्यवस्था
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुम्भ मेला 2021 की समीक्षा करते हुए कहा कुम्भ मेले के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बरकरार रखते हुए कोविड के दृष्टिगत सुरक्षित आयोजन किया जाना है। इस संबंध में अखाड़ों के संत महात्माओं का मार्गदर्शन और सहयोग लिया जाएगा। कुम्भ के सभी स्थायी प्रकृति के काम दिसम्बर माह तक पूरे कर लिये जाएं। अस्थायी कामों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। मुख्य सचिव हर सप्ताह कुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करें। स्वास्थ्य विभाग सामान्य रूप से होने वाली तैयारियों के साथ ही कोविड के दृष्टिगत भी योजना बनाकर काम करें।
एक दिन में 50 लाख तक श्रद्धालुओं की स्नान की व्यवस्था
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कुंभ मे दौरान आम श्रद्धालुओं के आने जाने पर कोई रोक नहीं रहेगी, अलबत्ता सरकार मुख्य शाही स्नान के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित कर सकती है।
कौशिक ने बताया कि हरिद्वार के सभी 106 घाटों को मिलाकर, यहां एक दिन में अधिकतम 50 लाख तक श्रद्धालु सोशल डिस्टेंस के साथ स्नान कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कुंभ मेला क्षेत्र में आकर रुकने वाले लोगों पर निर्णय अखाड़ों को लेना होता है। इसलिए इस पर अंतिम निर्णय दिसंबर में ही अखाड़ा परिषद के साथ विचार विमर्श कर लिया जाएगा। सरकार अपनी तरफ से तैयारी पूरी रखेगी।