World News

86 सुंदरियों को पछाड़ फ्रांस की आयरिश मित्तेनायरे बनीं मिस यूनिवर्स

मिस यूनिवर्स 2017 का ताज फ्रांस की आयरिश मित्तेनायरे के नाम रहा। आयरिश ने इस मुकाबले में दुनिया भर की 86 खूबसूरत महिलाओं को टक्कर दी। वे उत्तरी फ्रांस के एक छोटे से शहर लिली की रहने वाली हैं। मिस यूनिवर्स के खिताब पर अपनी दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा था कि जीतने की सूरत में वे इस मंच का इस्तेमाल दांत और मुंह की स्वच्छता के प्रचार-प्रसार के लिए करेंगी।

पिया वुर्जबैक ने आयरिश को ताज पहनाया। फाइनल राउंड में पहुंचने वाले तीनों प्रतियोगियों से उनकी जिंदगी से जुड़ी किसी नाकामी के बारे में बताने के लिए कहा गया। आयरिश ने कहा, ‘मैं जिंदगी में कई बार नाकाम हुई हूं। जब आप नाकाम होते हैं तो आपको खड़ा होना होता है और फिर से कोशिश करनी होती है। मैंने अपनी नाकामियों को भी अवसर के रूप में देखा है।

प्रतियोगिता में पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अदाकार सुष्मिता सेन जज पैनल का हिस्सा रहीं। सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। दिसंबर 2015 में फिलिपींस की ही सुंदरी पिया वुर्जबैक ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता था।मिस यूनिवर्स 2017 में दूसरे नंबर पर हैती की मिस रेक्वेल पेलिसियर रहीं। मिस हैती 2010 के भूकंप में बच गई थीं और वहां से उन्होंने जिंदगी फिर से शुरू की। उनका होम टाउन इस भूकंप में तबाह हो गया था।

मिस यूनिवर्स 2017 मुकाबले में कोलंबिया की 23 साल की मिस एंड्रिया टोवर तीसरे नंबर पर रहीं।मिस यूनिवर्स की रेस में भारतीय मूल की रोश्मिता हरिमूर्ति भी थीं लेकिन वे अंतिम चरण तक नहीं पहुंच पाईं। रोश्मिता 2016 की मिस इंडिया रह चुकी हैं। फिलिपींस की राजधानी मनीला में आयोजित ये प्रतियोगिता 65वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता थी। साल 2016 का मिस यूनिवर्स का ताज फिलिपींस की पिया वुर्जबैक ने जीता था।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »