नई दिल्ली : दिग्गज टू वीलर कंपनी बजाज आॅटो लिमिटेड जल्द ही यूरोपियन मोटरसाइकल ब्रैंड दुकाटी का अधिग्रहण कर सकती है। कंपनी की वार्षिक जनरल मीटिंग में गुरुवार को बजाज आॅटो मिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने शेयरधारकों को बताया कि कंपनी जल्द ही नया गठजोड़ बना सकती है।
राजीव ने कहा,’हम अलायंस को लेकर काफी करीब पहुंच चुके हैं। हम अभी यह बता पाने की स्थिति में नहीं है कि अधिग्रहण कब होगा लेकिन अगर ऐसा होता है तो इससे बजाज की तरक्की की राह और भी आसान हो जाएगी।’
लगभग एक महीने पहले ऐसी खबरें थीं कि हार्ली डेविडसन और बजाज फॉक्सवैगन ग्रुप के साथ आॅउडी कंट्रोल्ड दुकाटी मोटरबाइक ब्रैंड का अधिग्रहण करना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट्स में हालांकि कई अन्य ब्रैंड्स के नामों को लेकर भी संभावना जताई गई थी। इनमें भारतीय आॅटो कंपनियां, हीरो मोटोकॉर्प और रॉयल एनफील्ड भी शामिल हैं।
ऐसी संभावना है कि बजाज दुकाटी के साथ डील फाइनल कर किसी नए आइकॉनिक इंटरनैशनल ब्रैंड के साथ बाजार में दस्तक दे। पुणे बेस्ड आॅटो कंपनी तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करते हुए अडवांस्ड मोटरसाइकल्स बना रही है और इन्हें इकनॉमिकल भी रखा जा रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि दुकाटी कैसे इंडियन कंपनी बजाज के साथ मिलकर बदलाव लाएगी।