TOURISMUTTARAKHAND
बदरीनाथ- केदारनाथ धाम लगातार बढ रही है तीर्थयात्रियों संख्या ।

श्रद्धालुओं का उत्साह अपने चरम पर है। अक्तूबर माह के शुरुआती छह दिनों में ही 79 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंच चुके हैं। तो वहीं कपाट खुलने के बाद से अभी तक केदारनाथ में 13 लाख 67 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। यात्रा चरम पर है।
अक्तूबर माह के शुरुआती छह दिनों में 79024 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। और पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन 14 हजार से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। कपाट बंद होने तक सभी होटल, रेस्टोरेंट, लॉज संचालकों को अच्छी बुकिंग मिली है। तो सुबह चार बजे से ही मंदिर में बाबा के दर्शनों के लिए यात्रियों की भीड़ जुट रही है।