बदरीनाथ के कपाट रक्षा बंधन के दिन सुबह साढ़े दस बजे बाद हो जाएंगे बंद

बद्रीनाथ : चंद्रग्रहण के सूतक प्रभाव के चलते सात अगस्त को रक्षा बंधन के दिन बदरीनाथ धाम के कपाट दोपहर बाद बंद कर दिए जाएंगे। इसके चलते तीर्थयात्री भगवान बदरी विशाल के दर्शन नहीं कर पाएंगे। हालांकि निर्धारित समय के बाद अगले दिन आठ अगस्त को मंदिर के कपाट दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे।
विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट रक्षाबंधन के दिन बंद रहेंगे। इसकी वजह चंद्रग्रहण के सूतक प्रभाव हैं। बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार रक्षाबंधन के दिन 7 अगस्त को रात्रि 10:52 से 12:48 तक चंद्र ग्रहण रहेगा।
मान्यताओं के अनुसार चंद्रग्रहण का सूतक प्रभाव 9 घंटे पहले से माना जाता है। इसलिए उस दिन 10:30 बजे तक ही श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर पाएंगे। इसके बाद 10:52 बजे धाम के कपाट बंद कर दिये जायेंगे। फिर अगले दिन 8 अगस्त से विधिवत रूप से अन्य दिनों की भांति पूजा अर्चना और कपाट खुले रहेंगे।