TEMPLES

शीतकाल के लिए ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हुए बाबा केदार

ओंकारेश्वर मंदिर में भक्तों ने पुष्प और अक्षत से किया डोली का स्वागत

ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदार  के शीतकाल में दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

उखीमठ : बीते दो दिनों से केदारनाथ से पैदल चलकर दो पड़ावों  में रात्रि विश्राम करने के बाद भगवान केदारनाथ अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान हो गए। अब अगले छह महीने केदार बाबा की नित्य पूजाएं ऊखीमठ में ही संपन्न होंगी।

इससे पूर्व, गुप्तकाशी से ऊखीमठ पहुंचने पर सैकड़ों भक्तों ने बाबा की उत्सव डोली का फूल व अक्षत से जोरदार स्वागत किया। मंगलवार को भैयादूज पर्व पर धाम के कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की उत्सव डोली रात्रि विश्रम के लिए अपने प्रथम पड़ाव रामपुर पहुंची थी। बुधवार को डोली अपने दूसरे पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची।

गुरुवार सुबह ठीक आठ बजे धाम के मुख्य पुजारी केदार लिंग ने विशेष पूजा-अर्चना के बाद बाबा की पंचमुखी भोगमूíत को भोग लगाया। यहां से जैसे ही डोली अपने अंतिम पड़ाव के लिए रवाना हुई, भक्तों की जयकार और जम्मू-कश्मीर इन्फेंट्री की बैंड धुनों से पूरी केदारघाटी शिवमय हो गई। उत्सव डोली भैंसारी और विद्यापीठ होते हुए 10:45 बजे जैबीरी पहुंची। यहां स्थानीय लोगों ने डोली को अघ्र्य लगाया। जबकि, देवदर्शनी पहुंचने पर भक्तों ने फूल मालाओं से डोली का स्वागत किया।

सुबह ठीक 11:45 बजे डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ परिसर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची। यहां मुख्य मंदिर की परिक्रमा करने के बाद डोली को गद्दीस्थल ले जाया गया और फिर धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, केदार लिंग और शिवशंकर लिंग की मौजदूगी में बाबा की पंचमुखी भोगमूíत को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया।

ओंकारेश्वर मंदिर का किया गया शुद्धीकरण

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कथित सभी ताम्रपत्र मंदिर से हटाए

बाबा केदार की डोली के ऊखीमठ पहुंचने से पूर्व केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग की देख-रेख ओंकारेश्वर मंदिर का शुद्धीकरण किया गया। दरअसल, ओंकोरश्वर मंदिर में विभिन्न स्थानों पर बीते 31 अगस्त को 19 ताम्रपत्र मिले थे। इनमें मंदिर पर हक-हकूक की बात अंकित थी।

इस मामले में कार्रवाई न होने से गुस्साए रावल ने बुधवार शाम चेतावनी दी थी कि बाबा की डोली को मंदिर में प्रवेश नहीं कराया जाएगा। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सभी ताम्रपत्र मंदिर से हटा दिए और एक सप्ताह के भीतर मामले में ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया। प्रशासन ने यह भी कहा था कि मंदिर के शुद्धीकरण के बाद ही डोली को मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »