HEALTH NEWS

ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता है महत्वपूर्ण कड़ी : डाॅ. विजेन्द्र चौहान

रूरल डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट(आरडीआई) ने आशा सर्टीफिकेट कोर्स पूरा करने पर दिए प्रमाण पत्र

नई टिहरी व देहरादून के 18 प्रतिभागी हुये शामिल

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
शिक्षा पर आधारित कार्यक्रम आखर का पोस्टर हुआ लांच
रूरल डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट (आरडीआई) की ओर से शिक्षा पर आधारित कार्यक्रम आखर का पोस्टर लांच किया गया। डाॅ. राजीव बिज्लवाण ने बताया कि शिक्षा से जुड़े इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन आगंनबाड़ी के माध्यम से किया जायेगा। इसके अंतर्गत क्षेत्रीय भाषा गढ़वाली, संस्कृत के साथ ही पोषण, कौशल विकास, व्यक्त्तिव विकास आदि शामिल है। इसके अलावा आशाओं के लिए टेलीमेडिसिन कायक्रम बनाया जा रहा है। जिसमें गांव मंे कार्यरत आशा किसी भी आपात स्थिति में सीधे चिकित्सक से संपर्क साध सके।
देहरादून । हिमालयन इंस्टीट्यूट हाॅस्पिटल ट्रस्ट के रूरल डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट (आरडीआई) के अंतर्गत संचालित आशा सर्टीफिकेट कोर्स के प्रथम बैच के प्रतिभागियों को सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने पर प्रमाण पत्र दिये गये। जिसमें नई टिहरी व देहरादून से 18 प्रतिभागी शामिल हुये।
शुक्रवार को ग्रामीण विकास संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में आशा सर्टीफिकेट कोर्स करने पूरा करने वाले 18 प्रतिभागियों को प्रति कुलपति डाॅ. विजेन्द्र चैहान ने प्रमाण पत्र दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशा एक महत्वपूर्ण कड़ी। उत्तराखण्ड जैसे पहाड़ी राज्य में आशा की भूमिका महत्वपूर्ण है। जहां पहाड़ों के दुर्गम स्थानों पर चिकित्सकों की तैनाती नहीं है, वहां पर आशा अपनी सेवाएं दे रही है। लोगों का उन पर विश्वास है। कहा कि उत्तराखण्ड में शिशु मृत्यु दर अभी भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि वह कोर्स के दौरान सीखी गयी जानकारी का लाभ ग्रामीण क्षेत्र की जनता तक पहुंचाये और समय-समय पर अपने ज्ञान में वृद्धि करे।
आरडीआई के डिप्टी डाॅयरेक्टर डाॅ. राजीव बिजल्वाण ने कोर्स के विषय में जानकारी देते हुये बताया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर आधारित यह कोर्स हाईस्कूल पास कर सकता है। छह माह का कोर्स पूरा करने के बाद अभ्यर्थियों का चयन आसानी से निजी हाॅस्पिटल के साथ ही आशा के लिए हो जाता है। इस अवसर पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाले आरडीआई के प्रशिक्षक सुनील खण्डूरी, नीलम पाण्डे, विवेक आनंद, लीला उनियाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डाॅ. विनीत मेहरोत्रा, ओएसडी नलिन भटनागर, डिप्टी एमएस डाॅ. अमित मैत्रेय, डाॅ. वीडी सेमवाल, डिप्टी डाॅयरेक्टर सतीश रूपानी, गरिमा कपूर, विकेश सेमवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »