COVID -19UTTARAKHAND

उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण की जिला स्तरीय स्क्रीनिंग जांच की व्यवस्था

राजकीय मेला चिकित्सालय हरिद्वार, संयुक्त चिकित्सालय रुड़की, रुद्रपुर, उत्तरकाशी व  पिथौरागढ़ के जिला चिकित्सालयों में मशीनों से कोविड-19 संक्रमण की जांच 

बागेश्वर जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर को कोविड हेल्थ केयर अस्पताल लेवल-2 के रूप में नोटिफाई कर दिया 

बागेश्वर के कोविड-19 रोगियों को इलाज के लिए जिला से बाहर कहीं और जाने की जरूरत नहीं 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए बागेश्वर जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर को कोविड हेल्थ केयर अस्पताल लेवल-2 के रूप में नोटिफाई कर दिया है। इस निर्णय से बागेश्वर जिला के रहने वाले कोविड-19 रोगियों को अब इलाज के लिए कहीं अन्य नहीं जाना पड़ेगा। उनको अपने जिले में ही उपचार प्राप्त हो जाएगा। 
वहीं राज्य सरकार ने कोविड-19 संक्रमण की जिला स्तरीय स्क्रीनिंग जांच के लिए एक और प्रभावी व्यवस्था को लागू किया है। इसके तहत राजकीय मेला चिकित्सालय हरिद्वार, संयुक्त चिकित्सालय रुड़की, जिला चिकित्सालय रुद्रपुर, जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी तथा जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में अब ट्रू नट मशीन (True Nat Machine) द्वारा कोविड-19 संक्रमण की जांच की जाएगी।
स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी की ओर से जारी आदेश के अनुसार बागेश्वर में कोविड-19 के रोगियों के उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अब डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय  के रूप में कार्य करेगा। अभी तक बागेश्वर जिला के कोविड-19 के रोगियों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में उपचार दिया जा रहा है। बाागेश्वर जिला में अब तक कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या आठ हो गई है, जबकि बाहर से आने वाले प्रवासियों में भी निरंतर वृद्धि देखी जा रही है।  
राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक युगल किशोर पंत ने बताया कि भारत सरकार से जनपद स्तरीय कोविड-19 की स्क्रीनिंग जांच के लिए पांच मशीनें तथा अन्य आवश्यक सामग्री राज्य औषधि भंडार में प्राप्त हो गई हैं। इन मशीनों और आवश्यक सामग्री को संबंधित चिकित्सालयों को भेजा जा रहा है। इन जिलों के सीएमओ को मशीने प्राप्त करके स्क्रीनिंग जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं।

 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »