Uttarakhand

आर्मी की टीम लेगी श्रीनगर और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेजों का जायजा

देहरादून। श्रीनगर और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज सेना को हस्तांतरित करने की कवायद तेज हो गई है। मेडिकल कॉलेज को  अपने नियंत्रण में लेने से पहले सेना यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेगी। इसके लिए सेना की एक उच्च स्तरीय टीम 10  से 15 मई के बीच मेडिकल कॉलेजों का स्थलीय निरीक्षण करेगी। प्रदेश में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए श्रीनगर में  मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई थी।

वर्तमान में यहां से एमबीबीएस के चार बैच निकल चुके हैं, लेकिन डॉक्टर बांड  भरने के बावजूद पहाड़ चढऩे को तैयार नहीं हैं। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के लिए फैकल्टी ढूंढना भी सिरदर्द बना हुआ  है। अभावों के चलते इस मेडिकल कॉलेज से मरीज रेफर होते रहते हैं। इससे निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने रक्षा मंत्रालय  को प्रस्ताव दिया था कि श्रीनगर और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज सेना ले ले।

वर्तमान में पुणे में एकमात्र आमर्ड फोर्सेज  मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहा है। गत 27 अप्रैल को चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने लखनऊ में सेना  के उच्चाधिकारियों से इस मामले पर वार्ता की। डॉ. सयाना ने बताया कि सेंट्रल कमान के मेजर जनरल डीएस भाकुनी को  दोनों मेडिकल कॉलेजों की रिपोर्ट और प्रस्ताव सौंप दिए गए हैं। सेना को वर्तमान मे स्टाफ की स्थिति और अन्य संसाधनों  के बारे में जानकारी दी गई है।

निरीक्षण के दौरान सेना की टीम मेडिकल कॉलेज के संदर्भ में निर्धारित मानकों का भी  परीक्षण करेगी। रोगियों के उपचार को बेस में उपलब्ध उपकरणों, मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी की स्थिति व कॉलेज की बिल्डिंग का भी जायजा लिया जाएगा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »