सेना ने सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मार गिराए
120 से ज्यादा आतंकियों को इस साल अब तक सेना कर चुकी है ढेर
मारे गए आतंकवादियों से तीन एके राइफलों सहित हथियार एवं गोला-बारूद हुआ बरामद
श्रीनगर : शनिवार तड़के उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई एक भीषण मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए जबकि इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया। सेना के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बारामूला में सोपोर के अमरगढ़ इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने शनिवार तड़के एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर स्वचालित हथियारों से हमला कर दिया जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया। फिलहाल सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। सेना से इलाके को चारों ओर से घेर लिया है।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में इस साल सेना को आतंकियों पर भारी सफलता मिली है। इस साल अब तक 120 से ज्यादा आतंकियों को सेना ढेर कर चुकी है।मारे गए आतंकवादियों के पास से तीन एके राइफलों के अलावा अन्य हथियार एवं गोला-बारूद बरामद हुआ है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए पुलिस के सिपाही की हालत स्थिर बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ अब समाप्त हो चुकी है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया, सोपोर के अमरगढ़ में आतंकियों के छिपे होने सूचना देर रात मिली। आतंकी एक घर के अंदर थे। ऑपरेशन तड़के शनिवार सुबह दो बजे शुरू हुआ और 5 बजकर 55 मिनट पर खत्म हुआ। तीनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए है और उनकी पहचान भी हो गई है। आतंकियों के पास से तीन AK-47 बरामद हुई है।