NATIONAL

आर्मी चीफ नरवणे आज से तीन दिवसीय नेपाल दौरे पर

भारत और नेपाल सीमा विवाद के बाद एक बार फिर अच्छे संबंध की उम्मीदों का दौरा 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

सेना प्रमुख नरवणे ने नेपाल यात्रा की पूर्व संध्या पर जाने से पूर्व कहा : 

“नेपाल दौरे पर जाने को लेकर मैं खुश हूं और मैं वहां पर अपने समकक्षीय जनरल पूर्णचंद्र थामा से मुलाकात करूंगा। मुझे भरोसा है कि यह यात्रा से दोनों सेनाओं को संजोने वाले बंधन और मित्रता को मजबूत करने में एक लंबा रास्त तय करेगी।”
नई दिल्ली : भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे बुधवार से तीन दिवसीय दौरे पर नेपाल के दौरे पर जा रहे हैं। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी एक समारोह के दौरान नेपाली आर्मी के जनरल रैंक से नरवणे को सम्मानित करेंगी। ऐसे माना जा रहा है कि नरवणे के दौरे से काठमांडू के साथ सीमा विवाद के चलते रिश्तों में पड़ी बर्फ पिघलेगी और दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य करने की दिशा में मदद मिलेगी। खासकर, पारंपरिक रूप से दोनों देशों के बीच मजबूत सैन्य सबंधों के आधार पर भी चर्चा होगी। 
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सेना प्रमुख नरवणे चार नवंबर से लेकर छह नवंबर तक नेपाल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनका नेपाल के अपने समकक्षीय जनरल पुर्नचंद्र थापा और शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात का भी कार्यक्रम रखा गया है। इसी दौरान नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी एक समारोह के दौरान नेपाली आर्मी के जनरल रैंक से नरवणे को सम्मानित करेंगी।
गौरतलब हो कि दोनों देशों के रिश्तों में उस वक्त खटास आ गई थी जब देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लिपुलेख में एक बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़क का उद्घाटन किया था बाद में जिस पर नेपाल ने अपना दावा किया। इसके बाद काठमांडू ने एक नया पॉलिटिक मैप जारी करते हुए भारत के नियंत्रण वाले हिस्से कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को नेपाल का हिस्सा बता दिया। इसके बाद दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और बढ़ गया था। अधिकारियों ने बताया कि नवरणे के दौरे से दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर बहुप्रतीक्षित बातचीत के एक जमीनी आधार तैयार हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »