NATIONAL

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पहुंचे प्रसिद्ध धामों के दर्शन के क्रम में केदारनाथ

जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड के धामों की दो दिन की यात्रा पर

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड के धामों की दो दिन की यात्रा पर हैं। सेना प्रमुख ने बुधवार सुबह करीब नौ बजकर पांच मिनट पर देहरादून कैंट से सेना के हेलीकाप्टर एमआई-17 से केदारनाथ के वीवीआईपी हेलीपेड पर उतरे पहुंचे। यहां प्रातः 9.20 उन्होंने केदारनाथ मंदिर परिसर में पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर लगभग आधा घंटे तक सपत्नीक पूजा अर्चना की।

बुधवार सुबह केदारनाथ पहुँचने पर सेना प्रमुख विपिन रावत का हेलीपैड पर पहुंचने पर स्थानीय लोगो व तीर्थपुरोहितो ने स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने जनरल विपिन रावत को राज्य अतिथि श्रेणी-1 घोषित किया हुआ है। लिहाजा उन्हें राज्य सरकार द्वारा पूरा प्रोटोकॉल दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना प्रमुख बुधवार रात्रि  जोशीमठ में प्रवास के बाद कल गंगोत्री धाम जाएंगे। 19 सितंबर की सुबह करीब वह 11.20 बजे उत्तरकाशी के हर्षिल हेलीपैड पहुचेंगे। इसके बाद 11.25 बजे वह सड़क मार्ग से गंगोत्री धाम पहुंचेंगे। दोपहर 12.20 बजे से दोपहर 1.20 तक वह गंगोत्रीधाम में रहेंगे। उसके बाद वह वापस हर्षिल आएंगे।

जनरल विपिन रावत का गुरुवार रात्रि हर्षिल में ही विश्राम करने का कार्यक्रम है। इसके बाद 20 सितंबर को वह सुबह 8.40 बजे हर्षिल से उत्तरकाशी हेलीपैड मातली पहुंचेंगे। 11.50 बजे वह मातली हैलीपेड से जौलीग्रांट और यहाँ से दिल्ली के लिए रवाना हों जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »