NATIONAL

चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के प्रमुख बने सेना अध्यक्ष बिपिन रावत

सीएम ने जनरल बिपिन रावत को शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत द्वारा चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी (सीओएससी) का अध्यक्ष पद ग्रहण करने पर उन्हें शुभकामनाएँ दी।

उन्होंने कहा कि जनरल रावत को सीओएससी का अध्यक्ष बनाया जाना उत्तराखण्ड का भी सम्मान है। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके कुशल नेतृत्व में देश की सीमायें और अधिक सुरक्षित रहेंगी तथा हमारे सैन्य बलों का मनोबल और ऊँचा होगा।

नई दिल्ली : वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) की कमान सेना प्रमुख बिपिन रावत को सौंप दी है। नई दिल्ली में एयरचीफ मार्शल धनोआ ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में सीओएससी के बैटन को सेना प्रमुख को सौंपा।

वायुसेना अध्यक्ष धनोआ 30 सितंबर को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं और इसी के साथ सीओएससी के प्रमुख का पद भी खाली हो रहा है। अब इस पद की जिम्मेदारी वरिष्ठ होने के नाते बिपिन रावत संभालेंगे। यह कमेटी सेना से जुड़े सभी बड़े फैसले लेती है, जिसकी अध्यक्षता तीनों सेना प्रमुखों में से सबसे वरिष्ठ अधिकारी करते हैं। 

गौरतलब हो कि चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) तीनों सेनाओं के अध्यक्षों को लेकर बनाई गयी एक कमेटी है चीफ ऑफ़ स्टाफ के पास तीनों सेनाओं में तालमेल सुनिश्चित करने और देश पर बाहरी सुरक्षा चुनौतियों से निबटने के लिए रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी होती है 

Related Articles

Back to top button
Translate »