NATIONAL

केदारनाथ में सेना का एमआई 17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

देहरादून : केदारनाथ में PWD का पुनर्निर्माण कार्यों का सामान लेकर जा रहा सेना का एमआई 17 हेलीकॉप्टर मंदिर के ठीक पीछे बने हैलीपेड के समीप पहुंचते ही टायरों के बिजली के तार में उलझने और हवा के तेज दबाव से अनियंत्रित होने  के चलते क्रैश हो गया और सेफ़ हाउस के सामने बनी थ्री लियर प्रोटेक्शन वॉल के समीप गिर गया । हेलीकॉप्टर में सवार  सभी छह  लोग सुरक्षित बताये गए हैं जबकि एक क्रू सदस्य घायल बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के तुरंत बाद पायलट विंग कमांडर एसएस मुल्तानी, को-पायलट स्क्वाड्रन लीडर आरएस चौधरी सहित एचआर ओझा, एन राजन, अखिलेश और ए कौशिक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मामूली रूप से घायल अखिलेश को मौके पर ही उपचार दिया गया। दुर्घटना की सूचना जिला प्रशासन की ओर से राज्य और केंद्र सरकार सहित सेना को दी गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर ने मंगलवार सुबह 7 बजे केदारनाथ के लिए पहला चक्कर लगाया। सामान छोड़कर वह वापस गुप्तकाशी लौटा। दूसरे चक्कर में सामान ले जाते यह वक्त हादसा हुआ। दो दिन पहले इसी एमआई ने केदारनाथ में तीन चक्कर लगाए थे। मंगलवार  प्रातः करीब 8 बजकर 10 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के पास  एयरफोर्स के कार्गो हेलिकॉप्‍टर एमआई 17 के लैंड करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लैंडिंग के वक्त हेलिकॉप्टरटायरों के बिजली के तार में उलझने और हवा के तेज दबाव से अनियंत्रित हुआ और उसमें आग लग गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए निकट के अस्‍पताल मे भर्ती कराया गया है ।

हादसे के बाद मंदिर के आसपास लोग दहशत में आ गए. घटना की सूचना पाकर आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए निकट केे अस्‍पताल मे भर्ती कराया गया है। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी से सिंचाई विभाग का कुछ सामान लेकर केदारनाथ जा रहा था।

वहीँ केदारनाथ में मौसम ख़राब हो गया है और हैलिकॉप्टर दुर्घटना में घायल सदस्यों को बरेली पहुंचाने की कोशिश फ़िलहाल रोक दी गई हैं। दुर्घटना में घायल वायुसेना के सभी 6 सदस्य अब भी केदारनाथ में ही हैं । इन सभी को वायु सेना के बेस कैम्प बरेली भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी कि अचानक  केदारनाथ में मौसम ख़राब हो गया।  उधर एयरफोर्स के उच्चाधिकारी भी दो हेलीकॉप्टरों में गुप्तकाशी पहुंच गए हैं। चारधाम हैलिपैड पर सेना के दो हेलीकॉप्टर मौजूद हैं। डीएम मंगेश घिल्डियाल भी गुप्तकाशी में ही मौजूद हैं और उन्होंने सैन्य अधिकारियों के साथ हादसे को लेकर मन्त्रणा की है। बताया गया है कि मौसम खुलते ही सैन्य अधिकारी केदारनाथ जाकर वहां दुर्घटनाग्रस्त हेलीकाप्टर के पायलट और क्रू को लेकर आएंगे ।

घटना आज सुबह करीब 8 बजकर 10 मिनट की है। एयरफोर्स का एमआई 17 वी5 हेलीकॉप्‍टर केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का सामान लेकर जा रहा था। इस दौरान केदारनाथ में लैडिंग के दौरान हेलीकॉप्‍टर क्रैश हो गया। दुर्घटना का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी होगी।

बता दें कि पिछले वर्ष 10 जून को चमोली के बदरीनाथ धाम में टेक ऑफ करने के दौरान मुंबई की केस्टर एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। हादसे में कंपनी के इंजीनियर की मौत हो गई थी, जबकि पायलट सहित सात लोगों को हल्की चोटे आई थीं। वहीँ केदारनाथ आपदा के दौरान 2013 में भी एक हेलिकॉप्टर एमआई 17 क्रैश हुआ था। तब हादसे में आठ लोगों की जान गई थी।उसके बाद 18 मई 2017 को भी केदारनाथ में इंडोकॉप्टर कंपनी का हेलिकॉप्टर हेलीपैड पर रपट गया था।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »