अनिल बलूनी ने आचार संहिता के चलते सांसद निधि जारी करने की ईसी से मांगी अनुमति
- सांसद निधि को जनहित में जारी करने की मांगी अनुमति
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उन्हें आदर्श आचार संहिता के दौरान अपनी सांसद निधि को जनहित में जारी करने की अनुमति दे दी जाए।
बलूनी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा को बीते दिन पत्र लिख कर कहा कि उत्तराखंड में मतदान 11 अप्रैल को संपन्न हो चुका है, लेकिन आदर्श आचार संहिता के कारण लंबे समय से राज्य में सांसद निधि के कार्य लंबित पड़े हैं। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के अंतर्गत नए फैसले नहीं लिए जा सकते हैं। इसके पीछे चुनाव आयोग की भावना रहती है कि नए निर्णय से मतदाता प्रभावित हो सकता है लेकिन ऐसे निर्णय, जो जनता को बड़ी राहत देते हैं और जिनका मतदाता को प्रभावित या देश के शेष स्थानों पर चल रहे चुनाव को प्रभावित करने से संबंध नहीं हैं, ऐसे विषयों पर चुनाव आयोग को सहमति देनी चाहिए।
सांसद बलूनी ने कहा कि चुनाव अधिसूचना के दौरान विकास से जुड़े जो विषय उनके संज्ञान में आए, उन पर वे अपनी सांसद निधि के माध्यम से शीघ्र मदद करना चाहते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से इस विषय पर जनहित को ध्यान में रखकर निर्णय करने का आग्रह किया है।