World News

गज़ब : पत्नी से हुए झगड़े के बाद गुस्से में पति ने पैदल ही पार कर दी 450 किमी की दूरी

मिलने पर पति बोला कि गुस्से में नहीं चला दूरी का पता 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
पेरिस : मामला इटली का है जहां एक पति अपनी पत्नी से झगड़ने के बाद इतने गुस्से में था कि वह अपना गुस्सा उतारने के लिए पैदल-पैदल अपनी घर से 450 किलोमीटर दूर जा पहुंचा। इतना ही नहीं वह करीब एक सप्ताह तक घर नहीं गया। इटली के कोमो शहर में रहने वाला यह व्यक्ति करीब 450 किलोमीटर दूर एड्रिएटिक तट के कस्बे फानो तक गुस्से में जा पहुंचा।
इटली की पुलिस ने उसे देर रात करीब दो बजे लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया और उस पर करीब 35,700 भारतीय रुपये का जुर्माना लगाया। हालांकि पुलिस को पहले तो उसके इस हैरतंगेज कारनामे पर यकीन नहीं हुआ। लेकिन बाद में पूछताछ के दौरान जब उसकी आईडी जांचने और नजदीकी पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के बाद पता चला कि उसकी पत्नी ने तो एक सप्ताह पूर्व उसकी गुमशुदगी कोमो शहर में दर्ज करवाई थी।
पुलिस द्वारा उसके चलने पर जब गणना की गयी तो पता चला गुस्से में इस व्यक्ति ने करीब 60 किलोमीटर प्रतिदिन की दूरी तय की थी। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे गुस्से के चलते इतनी दूर निकल आने का अहसास नहीं हुआ। गुस्सा शांत होने के बाद उसकी पत्नी हालांकि उसे लेने फानो पहुंची थी।
वहीं इटली के इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि यह शख्स बहादुर है। उन्होंने उस पर पुलिस द्वारा जुर्माना लगाए जाने की निंदा की। गौरतलब हो कि इटली में कोरोना की दूसरी लहर के चलते रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक देशव्यापी कर्फ्यू लगा हुआ है ऐसे में इस व्यक्ति के खिलाफ लॉक डाउन नियमों को तोड़ने के आरोप के चलते दंड लगाया गया।

Related Articles

Back to top button
Translate »