UTTARAKHAND
काम मे मजबूत और सबका सम्मान करने वाला अधिकारी- आईएएस प्रतीक जैन

उत्तराखंड।
आईएएस प्रतीक जैन अलग अधिकारी हैं काम मे मजबूत और सबका सम्मान करने वाला अधिकारी हैं।
कम समय मे ही उन्होंने अपनी जगह बनाई हैं।
उत्तराखंड की आज नई पीढ़ी अपनी मातृभाषा को भूलते जा रहे हैं,
लेकिन एक अधिकारी के तौर पर जो प्रयास रूद्रप्रयाग जिला अधिकारी प्रतीक जैन ने गढ़वाली भाषा को लेकर किया है,
वह वास्तव में काबिले तारीफ है, क्योंकि पहाड़ के आम लोगों की समस्याएं वहीं समझ सकता है, जो थोड़ी बहुत गढ़वाली जान लेता हो।



