HEALTH NEWSPOLITICSWorld News

अमेरिका ने मानवाधिकार के उल्लंघन पर चीन को लगाई फटकार, आइये जानते है पूरी जानकारी…………

अमेरिका ने चीन के शिनजियांग प्रांत और तिब्बत सहित अन्य क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदायों के मानवाधिकारों के लगातार उल्लंघन के लिए बीजिंग की कड़ी आलोचना की है। बता दे की उसने अपने भागीदारों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर बीजिंग को अपने ही लोगों के खिलाफ किए जा रहे घृणित कार्यों और उनके मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए जवाब मांगा है।

बता दे की व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरेन ज्यां-पियरे ने बृहस्पतिवार को अपने दैनिक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शिनजियांग में मानवाधिकारों की स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त की रिपोर्ट का स्वागत किया, ज्यां-पियरे ने कहा, “रिपोर्ट चीन में हो रहे नरसंहार और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर हमारी चिंताओं को और बढ़ाती है. शिनजियांग में अत्याचारों पर हमारी स्थिति हमारी कथनी और कार्यों से स्पष्ट रूप से दिखाई देती है.”

उन्होंने कहा अमेरिका इस रिपोर्ट का स्वागत करता है, इस अहम रिपोर्ट का, जो चीन सरकार द्वारा उइगर और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के साथ किए गए घृणित मानवाधिकार व्यवहार का आधिकारिक रूप से वर्णन करती है। ज्यां-पियरे ने कहा कि बाइडन प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं और राष्ट्रपति ने जी7 सहित सहयोगी देशों और भागीदारों को यह सुनिश्चित करने के लिए लामबंद किया है कि शिनजियांग सहित सभी स्थान जबरन श्रम से मुक्त हों।

तो उधर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान जारी कर कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायोग कार्यालय द्वारा 31 अगस्त को जारी रिपोर्ट शिनजियांग में होने वाले मानवाधिकारों के उल्लंघन और दुर्व्यवहारों का खतरनाक विवरण बयां करती है।

उन्होंने कहा, “यह रिपोर्ट वहां जारी नरसंहार और मानवता के खिलाफ अपराधों के बारे में हमारी गंभीर चिंता को और बढ़ाती है तथा पुष्टि करती है कि चीन सरकार के अधिकारी उइगरों के खिलाफ अपराध कर रहे हैं,वो मुख्य रूप से मुस्लिम हैं।

उधर, चीनी विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र की निवर्तमान मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बैशलेट  द्वारा जारी बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट की आलोचना की है.

Related Articles

Back to top button
Translate »