World News
अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका के गुप्ता परिवार को किया ‘ब्लैकलिस्ट’

ये लोग घूस बांटते हैं और सरकार के लाखों के कोष का गबन करते हैं : अमेरिका
वर्ष 1994 में गुप्ता ब्रदर्स ने 1।4 मिलियन रेंड से जो कंपनी करेक्ट मार्केटिंग शुरू की थी। वो महज तीन साल में 97 मिलियन रेंड की कंपनी में बदल गई।
आतंकवाद और वित्तीय खुफिया विभाग के अंडर सेक्रेटरी सिगल मंडेलकर ने कहा कि गुप्ता परिवार ने अपने राजनीतिक संबंधों का इस्तेमाल व्यापक भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, सरकारी अनुबंधों पर कब्जा करने और राज्य की संपत्ति को गलत तरीके से प्राप्त करने के लिए किया।