DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhand
ब्रेकिंग उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्थ बुलिटिन, देखिए आज मिले इतने संक्रमित

ब्रेकिंग उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्थ बुलिटिन, देखिए आज मिले इतने संक्रमित
देहरादून। राज्य में आज 90 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल 302 एक्टिव केस है। जबकि 78 रिकवर हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में सबसे ज्यादा 56 मामले सामने आए हैं। जबकि हरिद्वार में 08, नैनीताल 06, पौड़ी गढ़वाल 01, पिथौरागढ़ 04, टिहरी 05, उधमसिंह नगर 02, उत्तरकाशी 0, चंपावत 05, बागेश्वर 0, चमोली में 01 और अल्मोड़ा में 02 मामले सामने आए हैं।