UTTARAKHAND

All Weather Road Accident : NH-58 पर निर्माणाधीन पुल लेंटर डालने के दौरान भरभरा कर गिरा, एक की मौत ,13 घायल

मुख्यमंत्री ने घटना को बताया दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण,घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग 58 पर गूलर के पास  निर्माणाधीन पुल दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव को इस मामले की जांच  दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को कहा गया है। उन्होंने इस घटना को दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। 
देहरादून : ऋषिकेश – बदरीनाथ हाइवे पर ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत गूलर में बन रहे पुल की लेंटर डालने के दौरान शेटरिंग गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि, तेरह मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने चार घायलों को सरकारी अस्पताल ऋषिकेश और 9 घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया।  

सचिव ने 24 घन्टे के भीतर मांगी जांच रिपोर्ट

देहरादून। सचिव लोक निर्माण विभाग ने  ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए पुल हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। सचिव लोनिवि ने राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य अभियंता को रविवार रात को ही मौके के लिए रवाना होने के निर्देश देते हुए 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। इस मामले में पुल का निर्माण कर रहे कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु ने बताया की मुख्य अभियंता को मौके पर भेजकर जांच रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सोमवार तक इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक रविवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे ऋषिकेश से करीब 25 किलोमीटर दूर गूलर में हादसा उस समय हुआ, जब बीस मीटर चौड़े पुल पर लिंटर डाला जा रहा था।
लिंटर डालने के दौरान शेटरिंग गिर जाने से मौके पर काम कर रहे चौदह मजदूर दब गए। गूलर चौकी पुलिस के जवानों और एसडीआरएफ ने शेटरिंग में दबे मजदूरों को निकाला।  
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चार श्रमिकों को एंबुलेंस से ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल और 10 घायल मजूदरों को एम्स ऋषिकेश भेजा। इनमें एक मजदूर सतपाल पुत्र घनश्याम (26) निवासी अमरोहा की रास्ते में मौत हो गई।
टिहरी के आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट और तहसीलदार नरेंद्र नगर अयोध्या उनियाल ने बताया कि, पुल गिरने की सूचना पर पुलिस, प्रशासन और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार ने बताया कि, पुल की शेटरिंग गिरने के कारणों की जांच की जायेगी। जांच के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। 
हादसे में हुए घायल ….
-रियाज पुत्र मेहंदी हसन अमरोहा
-रितिक निवासी मुजफ्फरनगर
-जावेद अली पुत्र साधू सहारनपुर
-नौशाद पुत्र समीर निवासी सहारनपुर
-बृजेश पुत्र राधा सा निवासी बिहार
-जावेद पुत्र जमशेद निवासी मिर्जापुर
-वामिक पुत्र सलीम निवासी मिर्जापुर
-अनस पुत्र मुरसलेम निवासी मिर्जापुर
-कादिर पुत्र जमशेद
-मेहताब पुत्र शमशाद
-मुस्तफा पुत्र कयूम

Related Articles

Back to top button
Translate »