UTTARAKHAND
All Weather Road Accident : NH-58 पर निर्माणाधीन पुल लेंटर डालने के दौरान भरभरा कर गिरा, एक की मौत ,13 घायल
मुख्यमंत्री ने घटना को बताया दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण,घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के निर्देश
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग 58 पर गूलर के पास निर्माणाधीन पुल दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव को इस मामले की जांच दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को कहा गया है। उन्होंने इस घटना को दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
देहरादून : ऋषिकेश – बदरीनाथ हाइवे पर ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत गूलर में बन रहे पुल की लेंटर डालने के दौरान शेटरिंग गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि, तेरह मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने चार घायलों को सरकारी अस्पताल ऋषिकेश और 9 घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया।
सचिव ने 24 घन्टे के भीतर मांगी जांच रिपोर्ट
देहरादून। सचिव लोक निर्माण विभाग ने ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए पुल हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। सचिव लोनिवि ने राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य अभियंता को रविवार रात को ही मौके के लिए रवाना होने के निर्देश देते हुए 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। इस मामले में पुल का निर्माण कर रहे कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु ने बताया की मुख्य अभियंता को मौके पर भेजकर जांच रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सोमवार तक इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।