ED–UGC जांच के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी में हड़कंप: कैंपस छोड़ने लगे छात्र…

ED–UGC जांच के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी में हड़कंप: कैंपस छोड़ने लगे छात्र…
अल-फलाह यूनिवर्सिटी में ईडी और यूजीसी की कार्रवाई के बाद छात्रों में डर और असमंजस बढ़ गया है. कई छात्र बैग लेकर कैंपस छोड़ते दिखे. अभिभावकों को मान्यता रद्द होने का डर सताने लगा है. जांच एजेंसी की मौजूदगी से माहौल तनावपूर्ण है. लोकल 18 ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर ऐसे कुछ छात्रों से बात की।
फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी इन दिनों विवादों में घिरी हुई है. यूनिवर्सिटी के अंदर लगातार जांच के लिए टीम जा रही हैं. इससे यहां पढ़ रहे छात्रों में डर और असमंजस बढ़ने लगा है. इसी वजह से अब यूनिवर्सिटी से छात्रों का अपने घरों की ओर निकलना भी शुरू हो गया है.
कई छात्र अपने बैग लेकर कैंपस से बाहर निकलते नजर आए. आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि छात्र और उनके अभिभावक दोनों ही यूनिवर्सिटी के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. यूनिवर्सिटी की सदस्यता एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटीज की ओर से रद्द किए जाने के बाद अभिभावकों की परेशानी और बढ़ गई है. उन्हें डर है कि कहीं आगे चलकर यूनिवर्सिटी की मान्यता ही न रद्द हो जाए. इसी डर की वजह से कई परिवार अपने बच्चों को वापस घर भेज रहे हैं।



