अल-फला यूनिवर्सिटी के निदेशक जव्वाद अहमद सिद्दीकी पर बढ़ी जांच की आंच

अल-फला यूनिवर्सिटी के निदेशक जव्वाद अहमद सिद्दीकी ताज़ा जांच के घेरे में क्यों हैं?
तीन डॉक्टरों के दिल्ली ब्लास्ट से लिंक सामने आने के बाद पहले से ही सुर्खियों में रही अल-फला यूनिवर्सिटी अब और बड़े झमेले में फंसती दिख रही है। इसके संस्थापक और मैनेजिंग ट्रस्टी, जव्वाद अहमद सिद्दीकी, अपने विवादित अतीत और संदिग्ध कारोबारी लेन-देन की वजह से जांच के दायरे में हैं।
अल-फला यूनिवर्सिटी के निदेशक और संस्थापक ट्रस्टी, जव्वाद अहमद सिद्दीकी, इस हफ्ते रेड फोर्ट के पास हुए घातक दिल्ली ब्लास्ट में कम से कम 13 लोगों की मौत के बाद गहन जांच के केंद्र में आ गए हैं।
सबसे पहले उन पर ध्यान तब गया जब फरीदाबाद में कथित “व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल” से जुड़े तीन डॉक्टर—डॉ. उमर नबी, डॉ. मुझम्मिल शकील (उर्फ़ मुझम्मिल अहमद गनई) और शाहीन शाहिद—अल-फला यूनिवर्सिटी में कार्यरत पाए गए। इस खुलासे ने जांचकर्ताओं को संस्था और इसे चलाने वाले लोगों की गहराई से जांच करने के लिए प्रेरित किया।



