देहरादून से लखनऊ के लिए एयर इंडिया ने शुरू की हवाई सेवा शुरू
देहरादून : देहरादून से लखनऊ के लिए इंडिगो द्वारा हाथ पीछे खींचने के बाद बुधवार से एयर इंडिया द्वारा हवाई सेवा शुरू कर दी गयी है । आज से इन दोनों शहरों के लिए नियमित उड़ान शुरू कर दी गई है।
हालांकि, आज पहले दिन लखनऊ से यह फ्लाइट दो घंटा विलंब से देहरादून के लिए रवाना हुई। सुबह करीब 10:00 बजे लखनऊ से एयर इंडिया के विमान ने देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी। इसके बाद 11:30 बजे एयरपोर्ट पर जहाज रनवे पर उतरा। करीब पंद्रह मिनट बाद यह जहाज लखनऊ की सवारियां लेकर रवना हुआ।
एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट लखनऊ से 40 यात्रियों को लेकर देहरादून आई थी। यहां से भी 40 यात्री लखनऊ के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि आज पहला दिन था। ऐसे में रस्म अदायगी के चलते लखनऊ से यह फ्लाइट देरी से देहरादून पहुंची। कल से यह फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर चलेगी।
उन्होंने बताया कि इस सेवा के शुरू होने से उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश आने जाने वाले यात्रियों को सीधा लाभ मिल सकेगा। पूर्व में इंडिगो द्वारा यह सेवा बंद कर दी गयी थी। हवाई सेवाओं के विस्तार से उत्तराखंड के पर्यटन व तीर्थाटन को भी लाभ मिलेगा।