NATIONAL

कोविड 19ः दो आशंकित रोगी एम्स में भर्ती, नमूने जांच को भेजे

जांच के लिए भेजी गईं, कुल पांच जांच रिपोर्ट प्रतीक्षारत

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में सोमवार को कोरोना वायरस आशंकित दो मरीजों को एम्स में भर्ती किया गया। इनमें एक केरल निवासी छात्र है, जो बेल्जियम में पढ़ाई करता है।

केरल निवासी 27 वर्षीय छात्र बेल्जियम में अध्ययनरत है। वह 18 जनवरी को भारत आया। देश में कई स्थानों का भ्रमण कर चुका है। 12 मार्च को नजीबाबाद में बुखार की शिकायत पर इस छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर सोमवार को एम्स में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया।

वहीं ऋषिकेश निवासी 27 वर्षीय युवती करनाल गई थी। वहां से सात मार्च को सेंट्रल दिल्ली भ्रमण के लिए गई। दोनों मरीजों के सैंपल लेकर पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में जांच के लिए भेजे गए। एम्स के जनसंपर्क विभाग के अनुसार एम्स की ओर से जांच के लिए भेजी गईं, कुल पांच जांच रिपोर्ट प्रतीक्षारत हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »