HEALTH NEWS

AIIMS, PMR विभाग को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में करेगा कार्य : प्रो रविकांत

सर्वश्रेष्ठ रिसर्च पेपर प्रजेंटेशन के लिए सफदरजंग अस्पताल के डा.गुरप्रीत सिंह सम्मानित 

पोस्टर में सेंट जॉन्स हास्पिटल बैंगलौर की डा. ऋचा हुईं सम्मानित  

पीएमआर विभाग एम्स ऋषिकेश के डा. राहुल शर्मा को किया गया सम्मानित

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

ऋषिकेश : AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ऋषिकेश में पीएमआर( Definition of Polymyalgia rheumatica) विभाग व इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिकल मेडिसिन एंड रिहेबिलिटेशन के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक राष्ट्रीय संगोष्ठी रविवार को विधिवत संपन्न हो गई। जिसमें विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई कि संगोष्ठी में किया गया मंथन भविष्य में ट्रामा से जुड़े मामलों में मरीजों के पुनर्वास में अहम भूमिका निभाएगा। संगोष्ठी में सफदरजंग अस्पताल के डा.गुरप्रीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ रिसर्च पेपर प्रजेंटेशन, पोस्टर में सेंट जॉन्स हास्पिटल बैंगलौर की डा. ऋचा व पीएमआर विभाग एम्स ऋषिकेश के डा. राहुल शर्मा को सम्मानित किया गया।

एम्स के फिजिकल एंड मेडिकल रिहेबिलिटेशन पीएमआर (Definition of Polymyalgia rheumatica) विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वार्षिक संगोष्ठी पर अपने संदेश में संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि एम्स ​भविष्य में पीएमआर विभाग को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करेगा, जिससे दुर्घटना में ग्रसित होने वाले अधिकाधिक मरीजों को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि संस्थान पॉली ट्रामा के मरीजों के उपचार के साथ ही पुनर्वास को लेकर भी गंभीरता से कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए विशेषज्ञों ने एम्स के पीएमआर विभाग द्वारा पहली बार आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को सफल बताया। इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिकल मेडिसिन एंड रिहेबिलिटेशन आईएपीएमआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय वाधवा ने बताया कि निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत के नेतृत्व में एम्स संस्थान बेहतर ढंग से प्रगतिशील है, उन्होंने इसे निदेशक की कार्यकुशलता व लंबे अनुभव का प्रतिफल बताया। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं में घायल मरीजों के पुनर्वास को लेकर निदेशक प्रो. रवि कांत की संवेदनशीलता से ही एम्स में स्थापित पीएमआर विभाग प्रगति के साथ कार्य कर रहा है और इस तरह की राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन में समर्थ हो पाया है। संगोष्ठी में अस्थिरोग विशेषज्ञ डा. पंकज कंडवाल ने ट्रामा सर्जरी पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर एम्स के डा. बलराम जीओमर,डा. संजय अग्रवाल,आईएपीएमआर की सचिव डा. नविता व्यास,आयोजन समिति की अध्यक्ष डा. राजलक्ष्मी एच. अय्यर, आयोजन सचिव डा. राजकुमार यादव, डा. ओसामा नेयाज, डा. विनय कन्नौजिया, डा. सुव्रत गुप्ता, डा. देवाशीष, डा. राहुल,डा. विनायक,डा. प्राची,डा. रिद्धिमा, आकृति, तनुज आदि ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »